होम > सोलर > जैन सोलर वाटर हिटर (फ्लेट प्लेट टाईप)

जैन सोलर वाटर हिटर (फ्लेट प्लेट टाईप)

 




जैन सोलर वाटर हिटर से

जैन सोलर वाटर हिटर से आप जब चाहे, गरम पानी, बिजली पर बगैर कोई खर्च किये, व जैन समूह से विक्रय उपरान्त सेवा की सुनिश्चिचतता के साथ, वर्षो तक निर्बाध प्राप्त कर सकते है। दूसरे शब्दो में पूर्ण मानसिक शान्ति। इसके अलावा आप पर्यावरण की मदद भी कर रहे है।
हमारे प्राकृतिक संसाधन सीमित है, अत: अपारम्परिक विधि से पानी गरम करने का प्रचलन शुरू हो गया है। यह कम खर्चीले, सुरक्षित, विश्वसनीय और रखरखाव में आसान है। सबसे महत्वपूर्ण, ये पर्यावरण हितैषी है और वर्षो तक निर्बाध कार्यक्षम रहते है।

जैन सोलर क्या है ?

यह सौर उर्जा से पानी गरम करने का उपकरण है। यह बिजली उत्पादन नहीं करता बल्कि उष्मा-ऊर्जा संचारित करता है। जैन सोलर का निमार्ण भारतीय मानकों के अनुरूप, आपकी गरम पानी पानी की आवश्यकता पूर्ति के लिये किया गया है। यह घरेलू , व्यवसायिक तथा औद्योगिक उपयोग के लिये यह आदर्श है। यह आपकी ओर, रू. 6000 करोड टर्नओवर वाली, कार्यक्षमता, गुणवत्ता तथा त्वरित विक्रय उपरान्त सेवा के लिये समर्पित कम्पनी की प्रस्तुति है।

जैन सोलर क्यो ?

फायदे : नगण्य, रखरखाव, पानी गरम करने में दैनिक खर्च लगभग शून्य, अमूल्य प्राकृतिक संसाधनो का संरक्षण, चुंगी तथा उत्पाद शुल्क से मुक्त, व्यवसायिक उपयोग हेतु 80 % मूल्य-हास (Depreciation)
विशेषताएँ : ऊर्जा और पर्यावरण की बचत, इन्स्टालेशन तथा रखरखाव में आसान, आघात/दुर्घटना का कोई डर नही, लम्बी आयु, परिपक्व तकनीक।
उपयोग : बंगले, अर्पाटमेंट, अतिथिगृह, लॉज, होटल्स, हॉस्पिटल्स, हेल्थक्लब, दूग्ध डेयरी तथा जहाँ कहीं भी गरम पानी की आवश्यकता होती हो।
मॉडेल्स : दो मॉड्ल्स में उपलब्ध, ‘जैन सनराइज’ तथा ‘जैन सनग्लो’। जैन सनराइज्ड, नॉनप्रेशराइज्ड क्लोजलूप और ओपनलूप दोनों टाइप के उपयोग हेतु उपयुक्त। मानक साईज 100, 125, 200, 250, 300, 375 और 500 लि/दिन क्षमता में उपलब्ध। अधिक क्षमता के सिस्टम विशेष मांग व ग्राहक की आवश्यकता के अनुसार डिजाइन कर प्रदाय किये जा सकते है।
‘जैन सनग्लो’, प्रेशराइज्ड अनुप्रयोग तथा पानी की खराब गुणवत्ता होने पर उपयोगी । (पानी के परिक्षण की अनुशंसा की जाती है।)

सोलर कलेक्टर

यह सोलर सिस्टम का हृदय है। इसमे कॉपरग्रिड चयनित ब्लेकक्रोम कोटेड कॉपर फिन्स के साथ राइजर पर, अल्ट्रासोनिकली वेल्डेड है। टन्फड टेक्सचर्ड ग्लास, मिनरल वूल, इन्सूलेशन, स्टील शीट बॅक सपोर्ट के लिये तथा एक्स्ट्रुडेड एल्युमिनियम केसिंग, मौसम प्रुफ जाइन्टस के साथ होती है। यह भारतीय मानक ब्यूरो के मानकों के अनुरूप आधुनिकतम तकनीक से उच्चतम कार्यक्षमता प्राप्ति हेतु निर्मित किये जाते है।

इन्सूलेटेड हॉट वाटर टँक

स्टील हॉट वॉटर टैंक (गरम पानी की टंकी) बाहरी आवरण, जीआय प्री-कोटेट शीट, 40 मि.मि. मोटे पफ इन्सुलेशन से इन्सुलेटेड। इससे रात्रि के तापमान के कारण, गरम पानी के तापमान में न्यूनतम कमी। विशेष प्रेशराइज्ड टंकियों का निर्माण, प्रेशराइज्ड सिस्टम के लिये किया जाता है।

माउन्टिंग रेक्स

साधारणतया माउन्टिंग रेक्स, समतल छत के लिये डीजाइन किये गये होते है। विशेष तौर पर स्लोपिंग छत और इन्स्टालेशन के लिये भी डिजाइन किये जाते है। यह रेक्स साइटपर L आकारवाले प्री-फेब्रीकेटेड स्टील सेक्शन उपयोग कर असेम्बल किये जाते है। लम्बी आयु के लिये जिंक-सफेद प्लेटिंग किये होते है।

कम्पनी की ओर से आश्वासन

प्रत्येक जैन सोलर सिस्टम, कम्पनी की ओर से अव्दितीय और ठोस आश्वासन प्राप्त करता है। यह रू. 6000 करोड की, जल व पर्यावरण संरक्षण के प्रति समर्पित कम्पनी की ओर से है। लगभग 490 करोड से अधिक के एकेस्ट्रूडेट/मोल्डेड प्लास्टिक तथा माइक्रो इरिगेशन सिस्टम के निर्यात पुरस्कारो एवं सम्मानों के समूह में TUV NORD व्दारा ISO : 9001 :2000 कम्पनी के सभी विभागों के लिये प्रदत्त किया गया है तथा कम्पनी उंची छलांग लगाने के लिये तैयार है। जैन सोलर वाटर हिटर के गौरवान्वित मालिक होने के नाते संतुष्ट ग्राहकों के परिवार में आपका स्वागत है।

प्रधान कार्यालय
जैन प्लास्टिक पार्क, राष्ट्रीय राजमार्ग नंबर 6
जलगांव (425 001)
महाराष्ट्र, भारत.
दूरभाष: +91 257 225 8011
फैक्स: +91 257 225 8111

 

छोटे विचार, बिग क्रांति .